Skip to content
  • facebook
  • About Us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Contact Us
study2hindi

Study2Hindi

Gk Quiz With Current Affairs

  • Home
  • Current Affairs
  • Toggle search form
polity-gk-question

Polity Gk Question In Hindi – Part -1 : किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना सम्भव बनाया?

Posted on May 23, 2023May 23, 2023 By ck3369053 No Comments on Polity Gk Question In Hindi – Part -1 : किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना सम्भव बनाया?
polity-gk-quesiton

Polity Gk Question : gk question ,gk question answer, polity gk question in hindi, polity important question, polity question of competitive examination , polity objective question,

Polity Gk Question : यदि आप किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते है तो आपको gk question and answer पढ़ना बहुत ही जरुरी होता है क्योंकि किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में gk से प्रश्न पूछे ही जाते है और general नॉलेज की जानकारी रखना आज के वक्त के लिए बहुत ही जरुरी है |

सबसे ज्यादा इंटरनेट पर general नॉलेज के सवाल ही वायरल होते रहते है | आपने भी कई सवाल देखे होंगे जिनके उत्तर जानने के लिए आप भी ;उत्सुक हुए होंगे | वही सवाल सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालो के लिए भी जरुरी होते है |

यदि आप भी सरकारी नौकरी का तैयारी करते है तो study2hindi से जुड़ सकते यंहा प्रतिदिन gk math और current’ affairs’ के question दिए जाते है जिससे आपकी तैयारी और बेहतर हो सके और आप भी एक सरकारी कर्मचारी बन सके |

Polity Gk Question – Part – 1

1 . भारत की आजादी के संमय इंग्लैंड में किस पार्टी की सरकार थी?
(a) लेबर पार्टी
(b) कन्जरवेटिव पार्टी
(d) लिबरल पार्टी
(c) कांग्रेस
उत्तर (a)

  1. निम्न शब्दों पर विचार कीजिए
    A. समाजवादी. B. प्रजातांत्रिक
    C. सार्वभौमिक. D. धर्मनिरपेक्ष
    सभी शब्दों को विचारानुसार क्रम दीजिए
    (a) C, A, D तथा B
    (b) C, D, A तथा B
    (c) C, D, B तथा A
    (d) D, A, C तथा B
    उत्तर (a)
  2. भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना निम्न में से किस नाम से जानी गयी?
    (a) डूरण्ड योजना
    (b) मिन्टो-मार्ले योजना
    (c) माउण्टबेटन योजना
    (d) वेवेल योजना
  3. 1946 का कैबिनेट मिशन तीन मंत्रियों से गठित था। निम्नलिखित में से कौन इसका सदस्य नहीं था?
    ने
    (a) लॉर्ड पैथिक लारेन्स
    (b) ए०वी० अलेक्जेण्डर
    (c) सर स्टैफर्ड क्रिप्स
    (d) लॉर्ड एमरी
    उत्तर (d)
  4. भारत में सचिव का पद किसके द्वारा निर्मित किया गया था?
    (a) मार्ले-मिन्टो सुधार, 1909
    (b) भारत सरकार अधिनिमय, 1858
    (c) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861
    (d) माण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
    उत्तर (b)

6.. भारत के गवर्नर जनरल को किस ऐक्ट के द्वारा अपनी समिति के निर्णय को अस्वीकार करने का अधिकार मिला?
(a) 1773 का रेगुलेटिंग ऐक्ट
(b) 1784 का पिट इण्डिया ऐक्ट
(c) 1786 का एमेण्डमेंट ऐक्ट
(d) 1813 का चार्टर ऐक्ट
उत्तर (c)
7.. महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया
(a) 1885 ई०
(b) 1875 ई०
(c) 1866 ई०
(d) 1858 ई०
उत्तर (d)

  1. मिन्टो-मार्ले सुधार का उद्देश्य क्या था?
    (a) पृथक् निर्वाचन प्रणाली
    (b) भारतीयों की भागीदारी बढ़ाना
    (c) युद्ध में सहयोग हेतु तैयार करना
    (d) पूर्ण स्वतंत्रता देना
    उत्तर (a)
  2. मार्ले-मिन्टो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया?
    (a) 1905 में
    (b) 1909 में
    (c) 1911 में
    (d) 1920 में
    उत्तर (b)
  3. 1909 के इण्डियन कौंसिल ऐक्ट में किस बात की व्यवस्था की गयी थी?
    (a) द्वैध शासन प्रणाली
    (b) साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व
    (c) संघीय व्यवस्था
    (d) प्रान्तीय व्यवस्था
    उत्तर (b)
  4. मुसलमानों के लिए अतिरिक्त निर्वाचक मण्डल प्रारम्भ में किसके द्वारा लाया गया था?
    (a) क्रिप्स मिशन, 1942
    (b) मार्ले-मिन्टो सुधार, 1909
    (c) मान्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार, 1919
    (d) भारत सरकार अधिनियम, 1935
    उत्तर (b)
  5. किस अधिनियम की प्रमुख विशेषता प्रांतीय स्वायत्तता थी?
    (a) 1935
    (b) 1919
    (c) 1904
    (d) 1858
    उत्तर (a)
  6. बी० आर० अंबेडकर और महात्मा गाँधी के मध्य सन् 1932 में हस्ताक्षरित पूना समझौते में प्रावधान था
    (a) भारत के लिए डोमिनियन स्थिति बनाए जाने का
    (b) मुसलमानों के लिए पृथक् निर्वाचन क्षेत्र का
    (c) हरिजनों के लिए पृथक् निर्वाचन क्षेत्र का
    (d) हरिजनों के लिए आरक्षण सहित संयुक्त निर्वाचन क्षेत्र का
    उत्तर (d)
  7. कैबिनेट मिशन योजना के विषय में कौन-सा सही नहीं है?
    (a) प्रान्तीय समूहीकरण (Provincial Grouping)
    (b) भारतीय सदस्यों वाला अन्तरिम मंत्रिमण्डल
    (c) पाकिस्तान की स्वीकृति
    (d) संविधान निर्माण का अधिकार
    उत्तर (c)
  8. भारत का संविधान लागू होने तक स्वतंत्रता के पश्चात् इसका शासन किसके अन्तर्गत चलाया गया?
    (a) भारतीय नेताओं के परामर्श से बने कानून द्वारा
    (b) इंग्लैंड के संविधान के अनुसार
    (c) 1935 के भारत सरकार अधिनियम के अनुसार
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर (c)
  9. केन्द्रीय सरकार के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
    • 1. 15 अगस्त, 1947 को केन्द्र में मन्त्रालयों की संख्या 18 थी
    • 2. वर्तमान में केन्द्र में मंत्रालयों की संख्या 36 है
      उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
      (a) केवल 2
      (b) केवल 1
      (c) 1 और 2 दोनों
      (d) न तो 1 और न ही 2
      उत्तर (b)
  10. मान्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार में प्रावधानों का सार था
    (a) राज्यों की स्वायत्तता
    (b) प्रान्तों में दोहरा शासन
    (c) हिन्दू मुस्लिम हेतु अलग-अलग निर्वाचन व्यवस्था
    (d) राज्यपालों को वीटो शक्ति
    उत्तर (b)
  11. केन्द्र में द्वैध शासन किस अधिनियम के अन्तर्गत स्थापित किया गया?
    (a) 1909 के अधिनियम
    (b) भारत सरकार अधिनियम, 1919
    (c) भारत सरकार अधिनियम, 1935
    (d) भारत सरकार अधिनियम, 1947
    उत्तर (c)
  12. निम्नलिखित में से किस एक अधिनियम ने भारत में संघीय शासन की व्यवस्था दी थी?
    (a) भारत सरकार अधिनियम, 1909
    (b) भारत सरकार अधिनियम, 1919
    (c) भारत सरकार अधिनियम, 1935
    (d) भारत सरकार अधिनियम, 1947
    उत्तर (c)
  13. किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना सम्भव बनाया?
    (a) चार्टर एक्ट, 1833
    (b) चार्टर एक्ट, 1853
    (c) गवर्नमेण्ट ऑफ इण्डिया एक्ट, 1858
    (d) इण्डियन कौन्सिल एक्ट, 1861
  14. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?
    (a) वर्ष 1946 में प्रान्तीय सभाओं द्वारा भारत की संविधान सभा चुनी गई
    (b) जवाहर लाल नेहरु, एम०ए० जिन्ना और सरदार बल्लभ भाई पटेल, भारत की संविधान सभा के सदस्य थे
    (c) भारत की संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन जनवरी 1947 में हुआ
    (d) भारत का संविधान 26 जनवरी, 1950 को अंगीकृत किया गया
    उत्तर (a)
  15. भारत सरकार अधिनियम, 1935 में ‘अन्तर्विष्ट अनुच्छेद-प्रपत्र’ (इन्स्ट्रूमेन्ट ऑफ इन्स्ट्रक्शन्स) को वर्ष 1950 में भारत के संविधान में किस रूप में समाविष्ट किया गया?
    (a) मूल अधिकार
    (b) राज्य की नीति के निदेशक तत्व
    (c) राज्य की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार
    (d) भारत सरकार के कार्य का संचालन
    उत्तर (d)

#gk question # polity gk question # gk question and answer, #gk in hindi,

Gk Quiz With Current Affairs

Polity Gk Tags:#gk, #gkinhindi, #polity gk question, #polity gk question and answer, gk in hindi, polity objective question in hindi

Post navigation

Previous Post: National Technology Day 2023 : राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी दिवस 2023

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

General Knowledge Quiz
Ancient History Gk
Medival History Gk
Modern History Gk
Indian Polity Gk
Geography Gk
Economy Gk
Bihar Gk
Uttarpradesh Gk
Uttrakhand Gk
Rajasthan Gk
Jharkhand Gk
Computer Gk
Interview Gk
Practice Quiz
GK Quiz
General Science Quiz
Math Quiz
Resoning Quiz
CTET Quiz

Copyright © 2023 Study2Hindi.

Powered by PressBook WordPress theme