
Polity Gk Question in Hindi || Politics Gk Question In Hindi
भारतीय संविधान के अंतर्गत हमलोग भारत के संविधान , भारत की संसद , प्रधानमंत्री , राष्ट्रपति , राज्यपाल , न्यायपालिका , मौलिक अधिकार आदि का अध्धयन करते है | भारतीय संविधान से सभी तरह के प्रतियोगिता में सवाल पूछे जाते है जय SSC , BANK , UPSC, BPSC, RRB,CTET, BED आदि | यंहा संविधान के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को लिया गया है जिससे आप पढ़कर भारतीय संविधान सम्बंधित जानकारी बढ़ाने में उपयोगी हो सकता है |
Polity Gk Question in Hindi, Polity Important Question in Hindi , Polity In Hindi, Polity gk , Polity Objective Question In Hindi , Politics Gk Question In Hindi, Polity Practice Question In Hindi
Polity Gk Question In Hindi :-
1. बी. आर. आंबेडकर और महत्मा गाँधी के मध्य सन 1932 में हस्ताक्षरित पूना समझौते में प्रावधान क्या था ?
A) भारत के लिए डोमिनियन स्थिति बनाए जाने का
B) मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्र का
C) हरिजनों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्र का
D) हरिजनों के लिए आरक्षण सहित संयुक्त निर्वाचन क्षेत्र का
ANSWER= (D) हरिजनों के लिए आरक्षण सहित संयुक्त निर्वाचन क्षेत्र का
2. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वरा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गयी ?
A) चार्टर एक्ट – 1833
B) भारतीय परिषद् अधिनियम – 1861
C) भारतीय परिषद् अधिनियम – 1892
D) भारतीय परिषद् अधिनियम – 1909
ANSWER= (B) भारतीय परिषद् अधिनियम – 1861
3. भारत के गवर्नर जनरल को किस एक्ट के द्वारा अपनी समिति के निर्णय को अस्वीकार करने का अधिकार मिला है ?
A) रेगुलेंटिंग एक्ट – 1773
B) पिट इंडिया एक्ट – 1784
C) अमेंडमेंट एक्ट – 1786
D) चार्टर एक्ट – 1813
ANSWER= (C) अमेंडमेंट एक्ट – 1786
4. महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी कब नियुक्त किया गया ?
A) 1885 ई.
B) 1875 ई.
C) 1866 ई.
D) 1858 ई.
ANSWER= (D) 1858 ई.
5. मुसलमानों के लिए अतिरिक्त निर्वाचक मंडल प्रारंभ में किसके द्वारा लाया गया था ?
A) क्रिप्स मिशन – 1946
B) मार्ले- मिन्टो सुधार – 1909.
C) मांटेग्यू – चेम्सफोर्ड सुधार – 1919
D) भारत सरकार अधिनियम – 1935
ANSWER= (B) मार्ले- मिन्टो सुधार – 1909.
6. 1909 के इंडियन कौंसिल एक्ट में किस बात की व्यवस्था की गयी थी ?
A) द्वैध शासन प्रणाली
B) सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व
C) संघीय व्यवस्था
D) प्रांतीय व्यवस्था
ANSWER= (B) सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व
7. मांटेग्यु चेम्सफोर्ड सुधार किस प्रावधान का सार था ?
A) राज्यों की स्वायत्ता
B) प्रान्तों में दोहरा शासन
C) हिन्दू मुस्लिम हेतु अलग – अलग निर्वाचन व्यवस्था
D) राज्यपालों को वीटो शक्ति
ANSWER= (B) प्रान्तों में दोहरा शासन
8. कैबिनेट मिशन तीन मंत्रियो से गठित था | निम्नलिखित में से कौन इसका सदस्य नहीं था ?
A) लॉर्ड पैथिक लारेंस
B) ए. वी. अलेक्जेंडर
C) सर स्तैफर्ड क्रिप्स
D) लॉर्ड एमरी
ANSWER= (D) लॉर्ड एमरी
9. भारत का संविधान लागु होने तक स्वतंत्रता के पश्चात् इसका शासन किसके अंतर्गत चलाया गया ?
A) भारतीय नेताओ के परामर्श से बने कानून द्वारा
B) इंग्लैंड के संविधान के अनुसार
C) 1935 के भारत सरकार अधिनियम के अनुसार
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
ANSWER= (C) 1935 के भारत सरकार अधिनियम के अनुसार
10. भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौपने की योजना निम्न में से किस नाम से जानी गयी ?
A) डूरंड योजना
B) मिन्टो – मार्ले योजना
C) माउन्टबेटन योजना
D) वेवेल योजना
ANSWER= (C) माउन्टबेटन योजना
11. अखिल भारतीय महासंघ स्थापित करने का प्रावधान किस अधिनियम के तहत शामिल किया गया था ?
A) भारत सरकार अधिनियम , 1935
B) अगस्त प्रस्ताव , 1940
C) भारत सरकार अधिनियम , 1919
D) कैबिनेट मिशन प्रस्ताव , 1946
ANSWER= (A) भारत सरकार अधिनियम , 1935
12. भारत में सचिव का पद किसके द्वारा निर्मित किया गया था ?
A) मार्ले मिन्टो सुधार , 1909
B) भारत सरकार अधिनियम , 1858
C) भारतीय परिषद् अधिनियम , 1861
D) मोंटेग्यू – चेम्सफोर्ड सुधार , 1919
ANSWER= (B) भारत सरकार अधिनियम , 1858
13. 1924 ई. में किसके द्वारा ब्रिटिश सरकार से यह मांग की गई की भारतीय संविधान के निर्माण के लिए संविधान सभा का गठन किया जाय ?
A) एम्. एन. राय
B) महात्मा गाँधी
C) मोतीलाल नेहरु
D) गोपालकृष्ण गोखले
ANSWER= (C) मोतीलाल नेहरु
14. किस व्यक्ति ने 1938 ई. में व्यस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की थी ?
A) महात्मा गाँधी
B) जवाहरलाल नेहरु
C) सुभाष चन्द्र बोस
D) वल्लभ भाई पटेल
ANSWER= (B) जवाहरलाल नेहरु
15. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई ?
A) साइमन आयोग का प्रस्ताव
B) क्रिप्स प्रस्ताव
C) माउन्टबेटन योजना
D) कैबिनेट मिशन योजना
ANSWER= (D) कैबिनेट मिशन योजना
16. 1936 ई. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा संविधान सभा के गठन की मांग कंहा पर हुए अधिवेशन में राखी गई ?
A) कानपूर
B) मुंबई
C) फैजपुर
D) लाहौर
ANSWER= (C) फैजपुर
17. बी. आर. आंबेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन कंहा से हुआ था ?
A) पश्चिम बंगाल
B) मुंबई प्रेसिडेंसी से
C) तत्कालीन मध्य भारत से
D) पंजाब से
ANSWER= (A) पश्चिम बंगाल
18. संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
A) जवाहरलाल नेहरु
B) सच्चिदानंद सिन्हा
C) बी. आर. आंबेडकर
D) के. एम् मुंशी
ANSWER= (B) सच्चिदानंद सिन्हा
19. 11 दिसम्बर 1946 को किसे संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष चुना गया था ?
A) जवाहरलाल नेहरु
B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
C) बी. आर . आंबेडकर
D) के. एम. मुंशी
ANSWER= (B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
20. संविधान सभा के चुने हुए स्थायी अध्यक्ष कौन थे ?
A) डॉ. बी. आर. आंबेडकर
B) सचिदानंद सिन्हा
C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
D) एस. राधाकृष्णन
ANSWER= (C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
21. भारतीय संविधान सभा की प्रारूप ( मसविदा ) समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B) जवाहरलाल नेहरु
C) डॉ. बी. आर. आंबेडकर
D) पुरुषोतम दास टंडन
ANSWER= (C) डॉ. बी. आर. आंबेडकर
22. संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा था ?
A) डॉ. बी. आर. आंबेडकर
B) बी. एन. राव
C) महात्मा गाँधी
D) जवाहरलाल नेहरु
ANSWER= (D) जवाहरलाल नेहरु
23. भारतीय संविधान सभा की संघीय शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
A) सरदार पटेल
B) डॉ. बी. आर. आंबेडकर
C) अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर
D) पंडित जवाहरलाल नेहरु
ANSWER= (D) पंडित जवाहरलाल नेहरु
23. राष्ट्रीय झंडे की अभिकल्पना को भारत की संविधान सभा में कब ग्रहण किया गया था ?
A) जुलाई , 1948 में
B) जुलाई , 1950’ में
C) जुलाई , 1947 में’
D) अगस्त 1947 में
ANSWER= (C) जुलाई , 1947 में’
23. सम्पूर्ण भारतीय संविधान के निर्माण में संविधान सभा को कितना समय लगा ?
A) 2 वर्ष 7 माह 23 दिन
B) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
C) 2 वर्ष 11 माह 14 दिन
D) 2 वर्ष 11 माह 23 दिन
ANSWER= (B) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
26. भारत के संविधान का प्रारूप तैयार करने वाली संविधान सभा के सदस्यों को –
A) ब्रिटिश संसद द्वारा नामित किया गया
B) गवर्नर जनरल द्वारा नामित किया गे
C) विभिन्न प्रान्तों की विधानसभाओ द्वारा चुना गया
D) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग द्वरा चुना गया
ANSWER= (C) विभिन्न प्रान्तों की विधानसभाओ द्वारा चुना गया
27. भारत के लिए संविधान सभा की रचना हेतु संविधान सभा का विचार निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया ?
A) स्वराज पार्टी ने 1924 में
B) कांग्रेस पार्टी ने 1936 में
C) मुस्लिम लीग ने 1942 में
D) सर्वदल सम्मलेन ने 1946 में
ANSWER= (A) स्वराज पार्टी ने 1924 में
28. भारत के संविधान के निर्माता कौन थे ?
A) महात्मा गाँधी
B) बी. आर. आंबेडकर
C) जवाहरलाल नेहरु
D) बी. एन. राव
ANSWER= (B) बी. आर. आंबेडकर
30. भारतीय संविधान सभा ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की रुपरेखा को कब अंगीकार किया गया था ?
A) 23 अगस्त 1947
B) 13 सितम्बर , 1947
C) 15 अगस्त 1947
D) 22 जुलाई 1947
ANSWER= (D) 22 जुलाई 1947