Skip to content
study2hindi

Study2Hindi

Gk Quiz With Current Affairs

  • Home
  • Toggle search form

Indian Economy || Indian Economy question hindi || Indian economy gk question

1. भारत में किस तरह की अर्थव्यवस्था है?

  1. समाजवादी
  2. मिश्रित
  3. गांधीवादी
  4. स्वतंत्र

मिश्रित

2. मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या अभिप्राय है?

  1. सरकारी एवं निजी क्षेत्र का सह अस्तित्व
  2. अमीरों एवं गरीबों का सह-अस्तित्व
  3. लघु एवं बृहत् उद्योगों का सह-अस्तित्व
  4. अर्थव्यवस्था में कृषि एवं उद्योग दोनों का समर्थन

सरकारी एवं निजी क्षेत्र का सह अस्तित्व

3. आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से भारत की गिनती होती है-

  1. पिछड़े राष्ट्र के रूप में
  2. विकासशील राष्ट्र के रूप में
  3. विकसित राष्ट्र के रूप में
  4. अर्द्धविकसित राष्ट्र के रूप में

विकासशील राष्ट्र के रूप में

4. बंद अर्थव्यवस्था (closed economy) हैं

  1. मुद्रापूर्ति पूर्णतः नियंत्रित होती है
  2. केवल निर्यात होता है।
  3. घाटे की वित व्यवस्था होती है
  4. न तो निर्यात होता है और न ही आयात

न तो आयात होता है और न ही निर्यात

5. भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन-सा क्षेत्र सकल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक योगदान करता है?

  1. प्राथमिक क्षेत्र
  2. द्वितीयक क्षेत्र
  3. तृतीयक क्षेत्र
  4. सार्वजनिक क्षेत्र

तृतीयक क्षेत्र

6. भारत की कुल श्रमशक्ति का कितना प्रतिशत भाग कृषि में लगा हुआ है ?

  1. 54%
  2. 64%
  3. 48%
  4. 50%

54%

7. भारत में अधिकतर बेरोजगारी है

  1. चक्रीय
  2. संरचनात्मक
  3. घर्षणात्मक
  4. तकनीकी

संरचनात्मक

8. भारत में बेरोजगारी के आँकड़े एकत्रित एवं प्रकाशित करता है-

  1. योजना आयोग
  2. वित्त आयोग
  3. एन० एस० एम० ओ०
  4. यू. एन. ओ.

एन० एस० एम० ओ०

9. भारत में बेरोजगारी की किस्म पायी जाती है

  1. चक्रीय बेरोजगारी
  2. ग्रामीण अल्प बेरोजगारी
  3. संरचनात्मक बेरोजगारी
  4. इनमें से सभी

इनमें से सभी

10. कृषि में मूलतः किस प्रकार की बेरोजगारी की प्रधानता देखने को मिलती है ?

  1. खुली बेरोजगारी
  2. घर्षणात्मक बेरोजगारी
  3. मौसमी बेरोजगारी
  4. अदृश्य बेरोजगारी

अदृश्य बेरोजगारी

11. भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में कौन-सी बेरोजगारी सर्वाधिक पायी जाती है?

  1. मौसमी बेरोजगारी
  2. अदृश्य बेरोजगारी
  3. उपर्युक्त दोनों
  4. इनमें से कोई नहीं

उपर्युक्त दोनों

12. वर्तमान समय में देश में किस प्रकार की बेरोजगारी की समस्या बहुत गंभीर समस्या बनी हुई है?

  1. ग्रामीण बेरोजगारी
  2. शहरी बेरोजगारी
  3. शिक्षित बेरोजगारी
  4. खुली बेरोजगारी

शिक्षित बेरोजगारी

13. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ अवस्थित है?

  1. शिमला
  2. हैदराबाद
  3. पटना
  4. नई दिल्ली

हैदराबाद

14. संरचनात्मक बेरोजगारी का कारण है

  1. अवस्फीति की अवस्था
  2. कच्चे माल की कमी
  3. भारी उद्योग की अभिनति
  4. अपर्याप्त उत्पादन क्षमता

अपर्याप्त उत्पादन क्षमता

15. वैश्वीकरण (globalisation) का अर्थ है-

  1. वित्तीय बाजार का एकीकरण
  2. अर्थव्यवस्था का एकीकरण
  3. घरेलू अर्थव्यवस्था का वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ एकीकरण
  4. अर्थव्यवस्था के विभिन्न खण्डों का एकीकरण

घरेलू अर्थव्यवस्था का वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ एकीकरण

16. कुटीर ज्योति योजना सम्बन्धित है–

  1. ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन देने से
  2. ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने से
  3. ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को विद्युत् सुविधा उपलब्ध कराने से
  4. उपर्युक्त सभी

ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को विद्युत् सुविधा उपलब्ध कराने से

17. निम्नलिखित में से किस राज्य को अत्यधिक कुपोषण के कारण भारत का इथोपिया कहा जाता है ?

  1. बिहार को
  2. झारखण्ड को
  3. मध्य प्रदेश को
  4. ओडिशा को

मध्य प्रदेश को

18. निम्नलिखित में से कौन सा कार्यक्रम ग्रामीण भारत में गरीबी दूर करने हेतु था?

  1. IRDP
  2. TRYSEM
  3. NREP
  4. उपर्युक्त सभी

उपर्युक्त सभी