
Geography Gk Question in Hindi || Geography Practice Question In Hindi
भारत के भूगोल से सभी तरह के प्रतियोगिता में सवाल पूछे जाते है जय SSC , BANK , UPSC, BPSC, RRB,CTET, BED आदि | यंहा भारत के भूगोल के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को लिया गया है जिससे आप पढ़कर भारत के भूगोल सम्बंधित जानकारी बढ़ाने में उपयोगी हो सकता है |
Geography gk question in hindi , geography in hindi, geography gk quiz in hindi, geography practice question in hindi, geography quiz in hindi
Geograpy Gk Question In Hindi
Geography Practice Question Paper Part – 1
1. भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ?
A) हेरोडोटस
B) एनेक्जिमेंडर
C) इरेटोस्थ्नीज
D) हिकैटियस
ANSWER= (D) हिकैटियस
2. सौर प्रणाली की खोज किसने की थी ?
A) गैलिलियो
B) जे. एल. बेयर्ड
C) कोपरनिकस
D) केप्लर
ANSWER= (C) कोपरनिकस
3. ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया है ?
A) न्यूटन
B) केप्लर
C) कोपरनिकस
D) गैलिलियो
ANSWER= (B) केप्लर
4. आकर के अनुसार सौरमंडल के ग्रहों का अवरोही क्रम है –
A) बृहस्पति , शनि , अरुण , वरुण , पृथ्वी , शुक्र , मंगल , बुध
B) बृहस्पति , शनि , वरुण , अरुण , पृथ्वी , शुक्र , बुध , मंगल
C) बृहस्पति , शनि , अरुण , वरुण ,पृथ्वी , बुध , मंगल , शुक्र
D) बृहस्पति , शनि , अरुण , वरुण , शुक्र , पृथ्वी , मंगल , बुध
ANSWER= (A) बृहस्पति , शनि , अरुण , वरुण , पृथ्वी , शुक्र , मंगल , बुध
5. अन्तरिक्ष में कुल कितने तारामंडल है ?
A) 87
B) 88
C) 89
D) 90
ANSWER= (C) 89
6. ब्रह्माण्ड में विस्फोटी तारा कहलाती है ?
A) धूमकेतु
B) उल्का
C) क्लार्क
D) अभिनव तारा
ANSWER= (D) अभिनव तारा
7. निम्नलिखित में से किनके बीच की औसत दुरी को खगोलीय एकक कहा जाता है ?
A) पृथ्वी और सूर्य
B) पृथ्वी और चन्द्रमा
C) बृहस्पति और सूर्य
D) प्लूटो तथा सूर्य
ANSWER= (A) पृथ्वी और सूर्य
8. सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन का प्रतिशत मात्रा कितना है ?
A) 71%
B) 61%
C) 75%
D) 54%
ANSWER= (A) 71%
9. सौर पृष्ठ पर का तापमान लगभग कितना है ?
A) 800 डिग्री सेल्सियस
B) 600 डिग्री सेल्सियस
C) 6000 डिग्री सेल्सियस
D) 1000 डिग्री सेल्सियस
ANSWER= (C) 6000 डिग्री सेल्सियस
10. सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन सा तत्व बहुतायत में पाया जाता है ?
A) हीलियम
B) नीऑन
C) ओक्सीजन
D) आर्गन
ANSWER= (A) हीलियम
11. सूर्य का प्रकास पृथ्वी तक पंहुचने में कितने मिनट लेता है ?
A) 8.3 मिनट
B) 7.3 मिनट
C) 9.4 मिनट
D) 10 मिनट
ANSWER= (A) 8.3 मिनट
12. सौरमंडल का कौन सा ग्रह पृथ्वी के आकर के बराबर है ?
A) बुध
B) मंगल
C) शुक्र
D) वरुण
ANSWER= (C) शुक्र
13. पृथ्वी के सर्वाधिक निकट कौन सा ग्रह है ?
A) शुक्र
B) बुध
C) मंगल
D) बृहस्पति
ANSWER= (A) शुक्र
14. सुपरनोवा क्या है ?
A) पुच्छल तारा
B) ग्रहिका
C) विस्फोटी तारा
D) ब्लैक होल
ANSWER= (C) विस्फोटी तारा
15. उत्तरी ध्रुव की खोज किसने की ?
A) रोबर्ट पियरी
B) एमंडसेन
C) जॉन केबोट
D) तस्मान
ANSWER= (A) रोबर्ट पियरी
16. दक्षिणी ध्रुव की खोज किसने की ?
A) रोबर्ट पियरी
B) एमंडसेन
C) जॉन केबोट
D) तस्मान
ANSWER= (B) एमंडसेन
17. निम्नलिखित में से किस ग्रह को ‘ ब्लू प्लेनेट कहा जाता है ?
A) शनि
B) पृथ्वी
C) बृहस्पति
D) मंगल
ANSWER= (B) पृथ्वी
18. पृथ्वी कंहा स्थित है ?
A) शुक्र और मंगल के मध्य
B) मंगल और बृहस्पति के मध्य
C) शुक्र और बृहस्पति के मध्य
D) बुध और शुक्र के मध्य
ANSWER= (A) शुक्र और मंगल के मध्य
19. पृथ्वी से सूर्य की कितनी दुरी है ?
A) 107.7 मिलियन किलोमीटर
B) 142.7 मिलियन किलोमीटर
C) 146.7 मिलियन किलोमीटर
D) 149.6 मिलियन किलोमीटर
ANSWER= (D) 149.6 मिलियन किलोमीटर
20. निम्नलिखित में से कौन सा तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है ?
A) ध्रुव तारार
B) ऐल्फा सेंचुरी
C) सूर्य
D) लुब्धक
ANSWER= (C) सूर्य
21. “सूर्य हमारे सौरमंडल का केंद्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है” यह किसने प्रतिपादित किया था ?
A) न्यूटन
B) गैलीलियो
C) पाणिनी
D) कॉपरनिकस
ANSWER= (D) कॉपरनिकस
22. पृथ्वी के परिधि को सर्वप्रथम किसने मापा था ?
A) हिकेटीयस
B) हेरोडोटस
C) अरस्तु
D) इरेटोस्थ्नीज
ANSWER= (D) इरेटोस्थ्नीज
23. पृथ्वी का ध्रुवीय व्यास उसके विषुवतीय व्यास से कितना कम है ?
A) 25 km
B) 43 km
C) 80 km
D) 30 km
ANSWER= (B) 43 km
24. पृथ्वी का विषुवतीय व्यास कितना है ?
A) 12,700 km
B) 12,650 km
C) 12,750 km
D) 12,600 km
ANSWER= (C) 12,750 km
25. पृथ्वी को उसके अपने अक्ष पर घुमने को क्या कहते है ?
A) परिभ्रमण
B) कक्षा
C) घूर्णन
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
ANSWER= (C) घूर्णन
26. पृथ्वी की अपनी कक्षा में गति की दिशा क्या है ?
A) पश्चिम से पूर्व
B) पूर्व से पश्चिम
C) उतर से दक्षिण
D) दक्षिण से उतर
ANSWER= (A) पश्चिम से पूर्व
27. पृथ्वी तथा सूर्य के मध्य सर्वाधिक दुरी किसके दौरान होती है ?
A) उतर अयनांत
B) दक्षिण अयनांत
C) अपसौर
D) उपसौर
ANSWER= (C) अपसौर
28. ऋतुओ के बदलने का कारण क्या है ?
A) पृथ्वी घूर्णन करती है
B) सूर्य के चारो ओर पृथ्वी परिक्रमण
C) पृथ्वी के अक्ष से साढ़े 66 डिग्री आनत है
D) (B) और (C) दोनों
ANSWER= (B) सूर्य के चारो ओर पृथ्वी परिक्रमण
29. सौरमंडल में सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है ?
A) युरेनस
B) शुक्र
C) बृहस्पति
D) शनि
ANSWER= (C) बृहस्पति
30. किस ग्रह के चारो ओर वलय है ?
A) बृहस्पति
B) अरुण
C) वरुण
D) शनि
ANSWER= (D) शनि
31. कौन सा ग्रह हरे प्रकाश को उत्सर्जित करता है ?
A) बृहस्पति
B) शुक्र
C) युरेनस
D) वरुण
ANSWER= (D) वरुण
32. “सी ऑफ़ ट्रंकविलिटी” कंहा पर है ?
A) पृथ्वी
B) सूर्य
C) जुपिटर
D) चन्द्रमा
ANSWER= (D) चन्द्रमा
33. सूर्य ग्रहण किस कारण होता है ?
A) जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चन्द्रमा आ जाता है
B) जब सूर्य और चन्द्रमा के बीच पृथ्वी आ जाता है
C) जब सूर्य चन्द्रमा तथा पृथ्वी समकोण पर स्थित होते है
D) इसका कोई निश्चित समय नहीं है
ANSWER= (A) जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चन्द्रमा आ जाता है
34. चंद्रग्रहण कब होता है
A) पृथ्वी एवं सूर्य के बीच चन्द्रमा का आना
B) पृथ्वी एवं चन्द्रमा के बीच सूर्य का आना
C) सूर्य एवं पृथ्वी के बीच पृथ्वी का आना
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
ANSWER= (C) सूर्य एवं पृथ्वी के बीच पृथ्वी का आना
35. ग्रह क्या है ?
A) ऐसे अप्रकाशमन पिंड जो टिमटिमाते है
B) ऐसे प्रकाशमान पिंड जो टिमटिमाते है
C) ऐसे प्रकाशमान पिंड जो टिमटिमाते नहीं है
D) ऐसे अप्रकाश्मान पिंड जो टिमटिमाते नहीं है
ANSWER= (D) ऐसे अप्रकाश्मान पिंड जो टिमटिमाते नहीं है
36. चंद्रग्रहण कब घटित होता है?
A) अमावस्या के दिन
B) पूर्णिमा के दिन
C) अर्धचन्द्र के दिन
D) (A) और (B) दोनों
ANSWER= (B) पूर्णिमा के दिन
37. निम्नलिखित में से कौन से ग्रह के सर्वाधिक प्राकृतिक उपग्रह अथवा चन्द्र है ?
A) बृहस्पति
B) मंगल
C) शनि
D) शुक्र
ANSWER= (A) बृहस्पति
38. दक्षिणी गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन कब होता है?
A) 22 जून
B) 22 दिसम्बर
C) 21 मार्च
D) 22 सितम्बर
ANSWER= (B) 22 दिसम्बर
39. पृथ्वी की जुड़वाँ बहन किसे कहा जाता है ?
A) बुध
B) शुक्र
C) मंगल
D) प्लूटो
ANSWER= (B) शुक्र
40. ब्लू मून परिघटना कब होती है?
A) जब एक ही माह में दो पूर्णिमा हो
B) जब एक ही कैलेंडर वर्ष में दो लगातार माहो में चार पुर्निमाये हो
C) जब एक ही कैलेंडर वर्ष में तीन बार एक ही माह में डॉ पुर्निमाये हो
D) उपर्युक्त में से किसी से भी नहीं
ANSWER= (A) जब एक ही माह में दो पूर्णिमा हो